हैदराबाद, 16 जून (आईएएनएस)। एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी उबर देश में अपनी मौजूदगी इस साल के अंत तक 50 शहरों में बढ़ाएगी और कारोबारी विस्तार के लिए स्थानीय कंपनियों से साझेदारी करेगी। यह बात गुरुवार को कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही।
उबर एशिया के व्यापार प्रमुख एरिक अलेक्जेंडर ने कहा, “उबर की अभी देश के 27 शहरों में मौजूदगी है और साल अंत तक हम 50 शहरों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारा लक्ष्य हर किसी तक पहुंचने का है और हमें इसे चरणबद्ध तरीके से करना है।”
वह संवाददाताओं से एक कार्यक्रम के इतर मौके पर बात कर रहे थे, जिसमें टाटा और उबर टेक्नोलॉजीज इंक ने एक साझेदारी की घोषणा की, जिसके तहत उबर प्लेटफार्म के चालकों को एक व्यापक वाहन खरीद और स्वामित्व समाधान पेश किया गया है।
अलेक्जेंडर ने कहा कि चालक साझेदारों को पेश किए गए प्रोत्साहन से भारतीय कारोबार प्रभावित नहीं हो रहा है। उबर अपनी प्रौद्योगिकी से चालकों को प्रति घंटे अधिक फेरे लगाने और अधिक पैसे कमाने में सक्षम बना रही है।
उन्होंने कहा, “जब आप किसी शहर में कारोबार शुरू करते हैं, तो आपको काफी निवेश करना होता है, लेकिन समय के साथ आप इसे व्यवस्थित करते हैं। हमारा लक्ष्य व्यापार को अपने पांव पर खड़ा करना है।”