Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » उमर ने ‘गुजरात मॉडल’ पर उंगली उठाई

उमर ने ‘गुजरात मॉडल’ पर उंगली उठाई

नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को आरक्षण मुद्दे को लेकर गुजरात में हुई हिंसा के बाद विकास के ‘गुजरात मॉडल’ पर सवाल उठाए हैं।

विपक्षी नेशनल कान्फ्रेंस (नेकां) के कार्यकारी अध्यक्ष उमर ने एक ट्वीट में लिखा, “यदि समावेशी विकास का गुजरात मॉडल इतना ही सफल है, तो आखिर इस प्रगति में हिस्सेदारी मांग रहे इतने सारे प्रदर्शनकारियों की मौत क्यों हुई?”

उल्लेखनीय है कि गुजरात में बुधवार को शिक्षा और नौकरियों में पटेल समुदाय को आरक्षण की मांग के समर्थन में राज्यव्यापी बंद रखा गया था। बंद के दौरान हुई हिंसा में पांच लोग मारे गए थे और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

उमर ने ‘गुजरात मॉडल’ पर उंगली उठाई Reviewed by on . नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को आरक्षण मुद्दे को लेकर गुजरात में हुई हिंसा के बाद विकास के 'गुज नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को आरक्षण मुद्दे को लेकर गुजरात में हुई हिंसा के बाद विकास के 'गुज Rating:
scroll to top