Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » उमेश ने हासिल की खास उपलब्धि

उमेश ने हासिल की खास उपलब्धि

सिडनी, 26 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने गुरुवार को एक खास उपलब्धि हासिल की।

उमेश विश्व कप के नॉकआउट मुकाबलों में दो बार चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उमेश ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ 72 रन देकर चार विकेट लिए।

इससे पहले उमेश ने 19 मार्च को मेलबर्न में बांग्लादेश के साथ हुए क्वार्टर फाइनल मैच में 31 रन देकर चार विकेट लिए थे।

उमेश ने आईसीसी विश्व कप-2015 में अब तक भारत की ओर से सबसे अधिक 18 विकेट हासिल किए हैं। वह अपने एकदिवसीय करियर के 48 मैचों में अब तक 67 विकेट ले चुके हैं।

27 साल के उमेश ने अब तक तीन मौकों पर पारी में चार विकेट लिए हैं। इनमें से दो मौकों विश्व कप के दौरान ही आए हैं।

उमेश ने हासिल की खास उपलब्धि Reviewed by on . सिडनी, 26 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने गुरुवार को एक खास उपलब्धि हासिल की।उमेश विश्व कप के नॉकआउट मुकाबलों में दो बार चार विक सिडनी, 26 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने गुरुवार को एक खास उपलब्धि हासिल की।उमेश विश्व कप के नॉकआउट मुकाबलों में दो बार चार विक Rating:
scroll to top