मुंबई, 5 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेता ऋतिक रोशन ने बुधवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म ‘सुपर 30’ का पोस्टर जारी किया।
ऋतिक ने विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर साझा किया।
फिल्म में ऋतिक दाढ़ी में नजर आएंगे।
इस पोस्टर के साथ टैगलाइन थी, “अब रोजा का बेटा राजा नहीं बनेगा।”
‘सुपर 30’ 25 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी। इसमें अमित साध और मृणाल ठाकुर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।