लॉस एंजेलिस, 1 नवंबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री-फिल्मकार एंजेलिना जोली ने 2013 में दोहरे मस्टेक्टॉमी (स्तन कैंसर का एक रूप) और इस साल की शुरुआत में अंडाशय के ऑपरेशन के दौरान पूरा सहयोग करने के लिए अपने अभिनेता पति ब्रैड पिट की सराहना की।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ की रपट के अनुसार, एंजेलिना पति संग अपनी नई फिल्म ‘बाय द सी’ के प्रचार के लिए टॉक शो ‘टुडे’ पर पहुंची थीं। इस दौरान एक संयुक्त साक्षात्कार में उन्होंने कहा, “मैं सर्जरी के दौरान जानती थी कि वह मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और यह सब जो हो रहा है, इसके होने के बाद मेरे अंदर से एक महिला होने का अहसास दूर नहीं होगा, क्योंकि मेरे पति ऐसा नहीं होने देंगे।”
एंजेलिना को पता चला था कि उन्हें स्तन कैंसर होने का खतरा 87 फीसदी है, जिसके बाद उन्होंने 37 साल की उम्र में डबल मस्टेक्टॉमी कराई।
वहीं, उन्हें अंडाशय का कैंसर होने का खतरा भी 50 फीसदी था और इसलिए उन्होंने दो साल बाद ऑपरेशन के माध्यम से दोनों अंडाशय निकलवाने का फैसला लिया।
‘बाय द सी’ 13 नवंबर को रिलीज होगी।