Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » एआईएफएफ सेकेंड डिविजन लीग में हिस्सा लेंगी 18 टीमें

एआईएफएफ सेकेंड डिविजन लीग में हिस्सा लेंगी 18 टीमें

नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)। सेकेंड डिविजन लीग के प्रारंभिक दौर में कुल 18 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में भाग लेने वालों क्लबों की सात र्सिव टीम होंगी। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने एक बयान मं यह कहा।

यह टूर्नामेंट 16 मार्च 2018 से प्रारंभ होगा। एटीके, नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी और मुम्बई सिटी एफसी की रिजर्व टीमों को हालांकि इस लीग में एंट्री नहीं मिली है।

इन 18 टीमों को तीन ग्रुप में बांटा जाएगा। 16 मार्च से शुरू होने वाले प्रारंभिक दौर 15 मई तक चलेगा। टीमें ग्रुप के तहत अपने घर में और बाहर एक-एक मैच खेलेगी।

हर ग्रुप में पहले और दूसरे पायदान पर रहने वाली टीम अंतिम दौर के लिए क्वालीफाई करेगी।

हालांकि, अगर आईएसएल क्लब की रिसर्व टीम पहले या दूसरे पायदान पर रहती है तो उसकी जगह ग्रुप में उनके नीचे मौजूद उस टीम को शामिल किया जाएगा जो आईएसएल का हिस्सा नहीं है।

इसके बाद, चार टीमें सेंट्रल वेन्यू पर ‘सिंगल लेग’ लीग सिस्टम के तहत खेलेगी, जो 21 मई से 27 मई तक चलेगा। विजेता टीम को अगली श्रेणी में स्थान दिया जाएगा।

हर टीम अधिकतम तीन विदेशी खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है, जिसमें से एक खिलाड़ी एएफसी मेंबर एसोसिएशन का हिस्सा होना चाहिए।

एआईएफएफ सेकेंड डिविजन लीग में हिस्सा लेंगी 18 टीमें Reviewed by on . नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)। सेकेंड डिविजन लीग के प्रारंभिक दौर में कुल 18 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में भाग लेने वालों क्लबों की नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)। सेकेंड डिविजन लीग के प्रारंभिक दौर में कुल 18 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में भाग लेने वालों क्लबों की Rating:
scroll to top