Monday , 29 April 2024

Home » मनोरंजन » एआईबी ने दौरा रद्द किया

एआईबी ने दौरा रद्द किया

मुंबई, 5 मार्च (आईएएनएस)। हास्य कलाकारों के समूह ऑल इंडिया बकचोद (एआईबी) ने पिछले दिनों अपनी अभद्र वीडियो पर मचे बवाल को देखते हुए पुणे में होने वाला अपना आगामी लाइव शो रद्द कर दिया है।

एआईबी ने शनिवार को होने वाले लाइव शो के रद्द होने की घोषणा फेसबुक पर की।

समूह ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, “सभी को हाय। अफसोस है कि ऑल इंडिया बकचोद हमारे स्टेज फोर्टी-टू लाइव टूर के सारे शो रद्द कर रहा है, जो सात मार्च से पुणे में होने वाले थे।”

पोस्ट में लिखा आगे दौरा रद्द करने की वजह के बारे में बताया गया है। इसमें कहा गया है, “क्योंकि हमारा पिछला डेढ़ महीना उस चीज से निपटने में बीता है, जो आप जानते ही हैं..इसके लिए खेद है, लेकिन हम जल्द वापस आएंगे।”

हास्य समूह ने यह भी कहा कि शो के टिकट के पैसे अगले सात दिनों में वापस कर दिए जाएंगे।

लिखा गया, “हमारा यकीन कीजिये हमारे लिए यह निर्णय लेना आसान नहीं था। हां, आपने स्टेज 42 के लिए जो टिकट खरीदे हैं, उनके पैसे अगले सात दिनों में वापस कर दिए जाएंगे।”

एआईबी ने दौरा रद्द किया Reviewed by on . मुंबई, 5 मार्च (आईएएनएस)। हास्य कलाकारों के समूह ऑल इंडिया बकचोद (एआईबी) ने पिछले दिनों अपनी अभद्र वीडियो पर मचे बवाल को देखते हुए पुणे में होने वाला अपना आगामी मुंबई, 5 मार्च (आईएएनएस)। हास्य कलाकारों के समूह ऑल इंडिया बकचोद (एआईबी) ने पिछले दिनों अपनी अभद्र वीडियो पर मचे बवाल को देखते हुए पुणे में होने वाला अपना आगामी Rating:
scroll to top