लॉस एंजिलस, 25 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता विन डीजल ने घोषणा की है कि वह ‘एक्स एक्स एक्स’ फ्रैंचाइज से वापस लौट रहे हैं और इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी।
‘फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, डीजल ने 2002 में एक्शन फिल्म ‘एक्स एक्स एक्स’ में जेंडर केज की भूमिका निभाई थी। हालांकि उन्होंने इस फिल्म के सीक्व ल ‘एक्स एक्स एक्स : स्टेट ऑफ यूनियन’ में काम नहीं किया। लेकिन डीजल एक बार फिर अपने प्रशंसको से रूबरू होने जा रहे हैं और उन्होंने नई फिल्म की घोषणा फोटो शेयरिंग वेबसाइट इंस्ट्राग्राम पर कर दी है।
फिल्म का निर्देशक कौन होगा, इस बारे में अभी कुछ पता नहीं है, लेकिन जॉन डी. ब्रैंकैटो, माइकल फेरिस और रिक विल्केस फिल्म की पटकथा तैयार कर रहे हैं।
डीजल इस बसंत में ‘द लास्ट विच हंटर’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ एलिजा वुड, रोज लेस्ली और माइकल केन भी नजर आएंगे।