Wednesday , 8 May 2024

Home » खेल » एचआईएल : पहली बार फाइनल में पहुंचा कलिंगा

एचआईएल : पहली बार फाइनल में पहुंचा कलिंगा

रांची, 20 फरवरी (आईएएनएस)। हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के शनिवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में कलिंगा लांसर्स ने मौजूदा चैम्पियन रांची रेज को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई। दोनों टीमों के बीच हुए मैच का परिणाम शूट आउट से निकला। मैच 2-2 से बराबरी से छूटने के बाद शूट आउट में कलिंगा ने रांची को 4-2 से शिकस्त दी।

रांची, 20 फरवरी (आईएएनएस)। हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के शनिवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में कलिंगा लांसर्स ने मौजूदा चैम्पियन रांची रेज को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई। दोनों टीमों के बीच हुए मैच का परिणाम शूट आउट से निकला। मैच 2-2 से बराबरी से छूटने के बाद शूट आउट में कलिंगा ने रांची को 4-2 से शिकस्त दी।

रविवार को होने वाले फाइनल मैच में कलिंगा का मुकाबला जेपी पंजाब वॉरियर्स से होगा।

पहले क्वार्टर में दोनों टीमें गोल नहीं कर पाईं। दूसरे क्वार्टर में कलिंगा रांची पर हावी दिखी। कलिंग को अपनी पहली सफलता 22वें मिनट में मिली। कलिंगा को मिले पेनल्टी कॉर्नर को गुरजिंदर सिंह ने गोल में बदल कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

तीसरे क्वार्टर के 37वें मिनट में रांची को लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन टीम दोनों मौकों को भुना नहीं सकी और कलिंग से पीछे रही।

चौथे और अंतिम क्वार्टर में मैच काफी रोमांचक हो गया था। दोनों टीमों की कोशिश गोल करने की थी। 57वें मिनट में रांची को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे ट्रेंट मिटन ने गोल में बदल कर टीम को 1-1 की बराबरी करा दी।

स्कोर ज्यादा देर बराबरी पर नहीं रह सका और एक मिनट बाद ही कलिंगा को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे उनके कप्तान मोर्टिज फ्यूरेस्टे ने गोल में तब्दील कर मैच में वापसी कराई।

रांची हार मानने को तैयार नहीं थी। टीम ने हमले जारी रखे और 60वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। इस बार पेनल्टी कॉर्नर टिमोथी डिएविन ने लिया और गेंद को गोल पोस्ट में डाल स्कोर 2-2 कर दिया।

मैच ड्रॉ होने के बाद फैसला शूट आउट से लिया गया।

रांची की तरफ से पहले शूट लेने आए कप्तान एशले जैक्सन गेंद को गोल पोस्ट में डाल नहीं सके। कलिंगा के कप्तान मोर्टिज ने पहले शूट में गोल कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। रांची ने अगले दो शूटों को गोल में बदला। कलिंगा ने भी अपने अगले दो शूटों को गोल में बदल कर स्कोर 3-2 कर दिया, लेकिन इसके बाद कलिंगा के गोलकीपर ने रांची के चौथे शूट को रोक टीम की हार तय कर दी। कलिंगा ने चौथे शूट को भी गोल में बदल कर शूट आउट को स्कोर 4-2 कर पहली बार फाइनल में प्रवेश किया।

एचआईएल : पहली बार फाइनल में पहुंचा कलिंगा Reviewed by on . रांची, 20 फरवरी (आईएएनएस)। हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के शनिवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में कलिंगा लांसर्स ने मौजूदा चैम्पियन रांची रेज को हराकर पहली बार फाइनल रांची, 20 फरवरी (आईएएनएस)। हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के शनिवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में कलिंगा लांसर्स ने मौजूदा चैम्पियन रांची रेज को हराकर पहली बार फाइनल Rating:
scroll to top