नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। बिल्डिंग और पैकेजिंग उत्पाद (कंटेनर ग्लास व पीईटी) की कंपनी एचएसआइएल लिमिटेड का मुनाफा जून 2016 को समाप्त पहली तिमाही में 36 फीसदी वृद्धि के साथ 26.48 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 19.47 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में परिचालन से राजस्व 15.09 प्रतिशत बढ़कर 499 करोड़ रुपये रहा। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 433 करोड़ रुपये था। कंपनी का संचालन लाभ (ईबीआइटीडीए) 66.45 करोड़ रुपये की तुलना में 13.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.46 करोड़ रुपये पहुंच गया।
कंपनी ने कहा कि बिल्डिंग प्रोडक्ट डिविजन की शुद्ध बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 23.30 प्रतिशत बढ़कर 237.12 करोड़ रुपये पहुंच गई, जबकि पैकेजिंग प्रोडक्ट डिविजन के लाभ में साल दर साल 40.88 फीसदी का सुधार दर्ज किया गया।
एचएसआइएल के संयुक्त प्रबंध निदेशक संदीप सोमानी ने कहा, “हमने अपने बिल्डिंग प्रोडक्ट्स डिविजन से बेमिसाल प्रदर्शन के साथ साल की शुरुआत की। उपभोक्ता उत्पाद व्यवसाय में प्रवेश करने के फैसले ने अब लाभांश देना आरंभ कर दिया है और हमारे उत्पादों को बाजार में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।”