मेड्रिड, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। मौजूदा स्पेनिश ला लीग चैम्पियन एटलेटिको मेड्रिड ने मंगलवार को अपने घरेलू मैदान पर रियल सोसिडाड को 2-0 से हरा दिया। एटलेटिको मेड्रिड ने यह दोनों गोल खेल के शुरुआती 10 मिनट में दागे।
मैच की शुरुआत से ही एटलेटिको ने आक्रामक रवैया अपनाया और इसका फायदा उसे दूसरे मिनट में ही मिल गया। एटलेटिको के कोक रेसुरेकन्स द्वारा लिया गया कॉर्नर शॉट पर रियल के डिफेंडर माइकल गोंजालेज ने हेडर के जरिए गेंद अपने ही गोलपोस्ट में डाल दी। इस आत्मघाती गोल की बदौलत एटलेटिको को पहली बढ़त मिली।
मैच का दूसरा गोल एंटोनी ग्रिजमैन ने 10वें मिनट में किया।
एटलेटिको की यह लगातार तीसरी जीत है और अब वह 30 मैचों के बाद 65 अंकों के साथ अंकतालिक में तीसरे स्थान पर है।
बार्सिलोना 71 अंक के साथ पहले जबकि रियल मेड्रिड (60 अंक) दूसरे पायदान पर है।
रियल सोसिडाड के 37 अंक हैं और वह 10वें पायदान पर है।