Saturday , 4 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » एटीपी ब्यूनस आयर्स-2016 में हिस्सा लेंगे फेरर, सोंगा

एटीपी ब्यूनस आयर्स-2016 में हिस्सा लेंगे फेरर, सोंगा

ब्यूनस आयर्स, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। सातवें विश्व वरीयता प्राप्त स्पेन के अग्रणी टेनिस खिलाड़ी डेविड फेरर और 16वें विश्व वरीयता प्राप्त फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा ने अगले वर्ष फरवरी में होने वाले एटीपी ब्यूनस आयर्स टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दोनों खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर मंगलवार को अपनी-अपनी भागीदारी की पुष्टि की।

अर्जेटीना में हर वर्ष होने वाले टूर्नामेंट के विजेता स्पेन के राफेल नडाल थे।

करियर में 12 एटीपी खिताब जीत चुके सोंगा ने कहा, “मैंने इस टूर्नामेंट और अर्जेटीनी दर्शकों के बारे में कई अच्छी बातें सुन रखी हैं।”

सोंगा डेविस कप-2013 में अर्जेटीना में खेल चुके हैं और उस समय उन्होंने दो मैच जीते थे।

दूसरी ओर फेरर 2012, 2013 और 2014 में यहां विजेता रहे, हालांकि अन्य टूर्नामेंट में व्यस्त होने के कारण वह 2015 संस्करण में हिस्सा नहीं ले सके थे।

फेरर ने कहा, “मेरे लिए ब्यूनस आयर्स मेरे दूसरे घर जैसा है। मैं अगले साल फरवरी में फिर से अर्जेटीना आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। यह मेरे पसंदीदा टूर्नामेंटों में से एक है।”

एटीपी ब्यूनस आयर्स टेनिस टूर्नामेंट छह से 14 फरवरी, 2016 के बीच क्ले कोर्ट पर खेला जाएगा।

एटीपी ब्यूनस आयर्स-2016 में हिस्सा लेंगे फेरर, सोंगा Reviewed by on . ब्यूनस आयर्स, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। सातवें विश्व वरीयता प्राप्त स्पेन के अग्रणी टेनिस खिलाड़ी डेविड फेरर और 16वें विश्व वरीयता प्राप्त फ्रांस के जो विल्फ्रेड सों ब्यूनस आयर्स, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। सातवें विश्व वरीयता प्राप्त स्पेन के अग्रणी टेनिस खिलाड़ी डेविड फेरर और 16वें विश्व वरीयता प्राप्त फ्रांस के जो विल्फ्रेड सों Rating:
scroll to top