Saturday , 4 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » कश्मीर : सीमा पर रहने वालों के लिए 20000 बंकर बनेंगे

कश्मीर : सीमा पर रहने वालों के लिए 20000 बंकर बनेंगे

श्रीनगर, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने बुधवार को कहा कि जम्मू क्षेत्र में सीमा पर रहने वालों की सुरक्षा के लिए 20,000 से अधिक बंकर बनाए जाएंगे।

सईद ने बुधवार को एक लिखित बयान में कहा, “केंद्रीय गृह मंत्रालय को जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा के पास विभिन्न स्थानों पर 20,125 बंकर बनाने का प्रस्ताव भेज दिया गया है।”

बंकरों की लागत 1,000 करोड़ रुपये से अधिक होगी।

सईद ने कहा कि भारत सरकार ने प्रयोग के आधार पर बंकरों के निर्माण के लिए तीन करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

सईद ने राज्य विधानसभा को बताया कि 2012 से 30 सितम्बर, 2015 तक नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन में 48 लोगों को जान गंवानी पड़ी थी, जिनमें 20 सुरक्षाकर्मी और 28 नागरिक शामिल हैं।

इसी सिलसिले में इस वर्ष सर्वाधिक 14 नागरिकों की जान चली गई।

सईद ने कहा, “पिछले चार वर्षो में नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा पर गोलाबारी में 193 घरों को नुकसान पहुंचा है।”

इन घटनाओं में राहत राशि के तौर पर मृतकों के नजदीकी संबंधियों को 56 लाख रुपये से ज्यादा दिए गए हैं।

जम्मू संभाग में 2012 से अब तक आतंकवाद संबंधी घटनाओं में 30 लोग मारे गए, जिनमें 13 नागरिक और 17 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।

कश्मीर : सीमा पर रहने वालों के लिए 20000 बंकर बनेंगे Reviewed by on . श्रीनगर, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने बुधवार को कहा कि जम्मू क्षेत्र में सीमा पर रहने वालों की सुरक्षा के लिए 20,0 श्रीनगर, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने बुधवार को कहा कि जम्मू क्षेत्र में सीमा पर रहने वालों की सुरक्षा के लिए 20,0 Rating:
scroll to top