लॉस एंजिल्स, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। बीबीसी ड्रामा ‘वाटरलू रोड’ में डोन्टे चार्ल्स की भूमिका निभाने के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता एडम थॉमस ने रियल एस्टेट एजेंट के रूप में काम शुरू किया है।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, 30 वर्षीय अभिनेता अब कामानी प्रॉपर्टी में सेल्स एग्जीक्यूटिव हैं।
एडम थॉमस अपने दोस्त एडम कामानी के लिए काम कर रहे हैं, जो फैशन लेबल बूहू और प्रीटी लिटिल थिंग के भी मालिक हैं।
कामानी प्रॉपर्टी वेबसाइट में एडम को टीम पेज पर भी शामिल किया गया है, जहां उन्हें प्रॉपर्टी एग्जीक्यूटिव के रूप में वर्णित किया गया है।