Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » एनआईईएलआईटी की 4-5 सालों में 55 लाख विद्यार्थियों के प्रशिक्षण की योजना

एनआईईएलआईटी की 4-5 सालों में 55 लाख विद्यार्थियों के प्रशिक्षण की योजना

नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एनआईईएलआईटी) ने केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत अगले चार-पांच वर्षो में 55 लाख विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा है।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, एनआईईएलआईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधीन संस्था है। यह सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी), इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन और विनिर्माण एवं डिजिटल विपणन पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देती है।

केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने द्वारका में संस्थान के मुख्यालय का शिलान्यास करते हुए कहा, “देश में डिजिटल क्रांति शुरू हो गई है। कौशल विकास और बुनियादी डिजिटल साक्षरता प्रदान कर एनआईईएलआईटी भारत में डिजिटल सशक्तिकरण का केंद्र होगा।”

इस अवसर पर एनआईईएलआईटी विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, ईएसडीएम पोर्टल और डिजिटल विपणन सूचना पुस्तिका का भी अनावरण किया गया।

संस्थान ने पिछले दो दशकों में 20 लाख से अधिक विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया है।

एनआईईएलआईटी की 4-5 सालों में 55 लाख विद्यार्थियों के प्रशिक्षण की योजना Reviewed by on . नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एनआईईएलआईटी) ने केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत अगले चार- नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एनआईईएलआईटी) ने केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत अगले चार- Rating:
scroll to top