श्रीनगर, 1 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को वरिष्ठ शिया अलगाववादी नेता आगा सैयद हुसैन बडगामी को शुक्रवार को एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए नोटिस भेजा।
पुलिस अधीक्षक (एनआईए) द्वारा अलगावादी नेता को नोटिस दिया गया। इसमें कहा गया, “आप को जांच के संबंध में 2 नवंब को सुबह 10 बजे पुलिस ऑफिसर्स मेस श्रीनगर में प्रस्तुत होने का निर्देश दिया जाता है।”