लंदन, 22 फरवरी (आईएएनएस)। चेल्सी ने एफए कप के पांचवें दौर के मुकाबले में रविवार को मैनचेस्टर सिटी को 5-1 से करारी शिकस्त दी।
इसी दिन खेले गए अन्य मुकाबलों में ब्लैकबर्न को वेस्ट हैम युनाइटेड के हाथों 1-5 से हार मिली।
इसी तरह क्रिस्टल पैलेस ने टॉटेनहम हॉट्सपर को 1-0 से हराया।
शनिवार को हल सिटी ने आर्सेनल को 0-0 की बराबरी पर रोका था और एवर्टन ने बॉर्नमाउथ को 2-0 से हराया था।
रीडिंग को वेस्ट ब्रूम पर 3-1 से जीत मिली थी जबकि वॉटफोर्ड ने लीड्स युनाइटेड को 1-0 से शिकस्त दी थी।