Tuesday , 7 May 2024

Home » राज्य का पन्ना » एमपी के इंदौर-भोपाल में बढ़े कोरोना के मरीज, लग सकता है लॉक डाउन

एमपी के इंदौर-भोपाल में बढ़े कोरोना के मरीज, लग सकता है लॉक डाउन

February 23, 2021 10:09 am by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on एमपी के इंदौर-भोपाल में बढ़े कोरोना के मरीज, लग सकता है लॉक डाउन A+ / A-

भोपाल- मध्यप्रदेश के इंदौर व भोपाल में एक बार फिर कोरोना ने अपना कहर बरपा दिया है, बीते 24 घंटे में 180 पाजिटिव मामले सामने आए है, जिसमें इंदौर में 104 व भोपाल में 76 मामले सामने आए है, वहीं प्रदेश भर में 294 केस आए है. इन दोनों शहरों में सामने आए केस के बाद लॉक डाउन लग सकता है, हालांकि प्रदेश में आए मामलों को देखते हुए सीएम शिवराजसिंह चौहान समीक्षा बैठक करेंगें, वहीं जबलपुर के लिए राहत भरी खबर है, जबलपुर में कोरोना के मात्र 124 मामले ही रह गए है, संक्रमितों की संख्या में तेजी से सुधार हुआ है.

बताया जाता है कि कोरोना को लेकर मध्यप्रदेश के सभी जिलों में राहत रही, प्रदेश सरकार ने कम होती संख्या को लेकर राहत की सांस ली थी, लेकिन पिछले एक दो दिन में भोपाल व इंदौर में कोरोना के संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने जिला प्रशासन से लेकर राज्य सरकार को चिंता में डाल दिया है. इंदौर में सबसे जयादा 104 मामले सामने आए है, वहीं भोपाल में 76 संक्रमित मिले है, इसके अलावा पूरे प्रदेश में 294 मामले सामने आए है.

एमपी के इंदौर-भोपाल में बढ़े कोरोना के मरीज, लग सकता है लॉक डाउन Reviewed by on . भोपाल- मध्यप्रदेश के इंदौर व भोपाल में एक बार फिर कोरोना ने अपना कहर बरपा दिया है, बीते 24 घंटे में 180 पाजिटिव मामले सामने आए है, जिसमें इंदौर में 104 व भोपाल भोपाल- मध्यप्रदेश के इंदौर व भोपाल में एक बार फिर कोरोना ने अपना कहर बरपा दिया है, बीते 24 घंटे में 180 पाजिटिव मामले सामने आए है, जिसमें इंदौर में 104 व भोपाल Rating: 0
scroll to top