Sunday , 2 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » एयर एशिया दे रहा चुनिंदा मार्गो पर सस्ते टिकट

एयर एशिया दे रहा चुनिंदा मार्गो पर सस्ते टिकट

बेंगलुरु, 6 मार्च (आईएएनएस)। एयर एशिया ने रविवार को कहा है कि वह चुनिंदा घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय मार्गो पर रियायती दर पर टिकट मुहैया कराएगा। टिकटों की कीमत 1,099 रुपये से शुरू है। इसके लिए टिकट 7-13 मार्च से बीच ऑनलाइन खरीदने होंगे। इन टिकटों से इस वर्ष 1 अक्टूबर से अगले साल 22 मई तक यात्रा की जा सकती है।

बेंगलुरु, 6 मार्च (आईएएनएस)। एयर एशिया ने रविवार को कहा है कि वह चुनिंदा घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय मार्गो पर रियायती दर पर टिकट मुहैया कराएगा। टिकटों की कीमत 1,099 रुपये से शुरू है। इसके लिए टिकट 7-13 मार्च से बीच ऑनलाइन खरीदने होंगे। इन टिकटों से इस वर्ष 1 अक्टूबर से अगले साल 22 मई तक यात्रा की जा सकती है।

एयरलाइन ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि प्रचार कार्यक्रम के तहत 1099 रुपये से शुरू होने वाले एयरएशिया इंडिया का टिकट बेंगलुरु, विशाखापत्तनम, गुवाहाटी, कोच्चि, इंफाल, गोवा और दिल्ली मार्ग पर मिलेगा।

विदेश के लिए टिकट की शुरुआत कुआलालंपुर के लिए इस ग्रुप के एयरलाइंस एयरएशिया बेरहाद से जुड़े शहर कोच्चि, चेन्नई या हैदराबाद से 2999 रुपये से शुरू होगा।

थाई एयरएशिया से जुड़े चेन्नई और बेंगलुरु से 3999 रुपये में बैंकाक के लिए टिकट उपलब्ध रहेगा।

एयरएशिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी साइग्रेटांड टेह ने कहा, “हमें भारत में फिर ‘बिग सेल’ लाते हुए खुशी हो रही है। हमलोगों ने पूरे क्षेत्र में कई नए एवं अज्ञात मार्ग शुरू किए हैं।”

एयर एशिया दे रहा चुनिंदा मार्गो पर सस्ते टिकट Reviewed by on . बेंगलुरु, 6 मार्च (आईएएनएस)। एयर एशिया ने रविवार को कहा है कि वह चुनिंदा घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय मार्गो पर रियायती दर पर टिकट मुहैया कराएगा। टिकटों की कीमत 1,0 बेंगलुरु, 6 मार्च (आईएएनएस)। एयर एशिया ने रविवार को कहा है कि वह चुनिंदा घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय मार्गो पर रियायती दर पर टिकट मुहैया कराएगा। टिकटों की कीमत 1,0 Rating:
scroll to top