Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » एवरनोट ने नया सीईओ नियुक्त किया

एवरनोट ने नया सीईओ नियुक्त किया

नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिकी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी एवरनोट के सह-संस्थापक और अध्यक्ष फिल लिबिन ने मंगलवार को कहा कि गूगल एक्स के शोध इकाई प्रमुख क्रिस ओनील को कंपनी का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है।

अध्यक्ष इससे पहले खुद मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे और उन्होंने पद छोड़ने का फैसला किया है।

लिबिन ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि उनमें इस नौकरी के प्रति अब बहुत अधिक उत्साह नहीं रह गया है, इसलिए वह इस पद पर कोई नई तैनाती करना चाहते हैं।

लिबिन ने पोस्ट में कहा, “इस कंपनी को और भी बुलंद करने के लिए हमें सुयोग्य मुख्य कार्यकारी अधिकारी की तलाश थी, जो हजारों अत्यधिक प्रतिभावान लोगों का मार्गदर्शन कर सकें। ऐसा व्यक्ति हमने क्रिस में पाया है।”

क्रिस गूगल में करीब 10 साल तक नेतृत्व की विभिन्न भूमिकाओं में रहे हैं। पहले वह गूगल कनाडा के भी प्रमुख रह चुके हैं।

कंपनी का बाजार मूल्य अभी एक अरब डॉलर है।

एवरनोट ने नया सीईओ नियुक्त किया Reviewed by on . नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिकी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी एवरनोट के सह-संस्थापक और अध्यक्ष फिल लिबिन ने मंगलवार को कहा कि गूगल एक्स के शोध इकाई प्रमुख क्रिस ओ नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिकी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी एवरनोट के सह-संस्थापक और अध्यक्ष फिल लिबिन ने मंगलवार को कहा कि गूगल एक्स के शोध इकाई प्रमुख क्रिस ओ Rating:
scroll to top