लॉस एंजेलिस, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। गायिका एव्रिल लावीन और संगीतकार चैड क्रोएगर दो सालों तक वैवाहिक रिश्ते में रहने के बाद अलग हो चुके हैं।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के अनुसार, 30 वर्षीया लावीन ने फोटो साझा करने वाली वेबसाइट इंस्टाग्राम पर अपने अलगाव की घोषणा की। उन्होंने चैड के साथ अपने खुशहाल दिनों की एक तस्वीर साझा करते हुए उनसे अलग होने का ऐलान किया।
यही नहीं उन्होंने बुधवार को ट्विटर पर भी अपने अलगाव के बारे में ट्वीट किया, “भारी दिल से कहना पड़ रहा है कि चैड और मैं आज अपने अलगाव की घोषणा कर रहे हैं। हम न सिर्फ वैवाहिक संबंध खत्म कर रहे हैं, बल्कि संगीत से भी रिश्ता तोड़ रहे हैं। हमने साथ में काफी यादगार समय गुजारा।”
एव्रिल ने लिखा, “हम अब भी अच्छे दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे और हमेशा एक दूसरे की परवाह करेंगे। हमारे परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों का उनके साथ और सहयोग के लिए हम तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं।”