Monday , 29 April 2024

Home » खेल » एशिया कप : पाकिस्तान ने भारत के सामने रखा 238 का लक्ष्य

एशिया कप : पाकिस्तान ने भारत के सामने रखा 238 का लक्ष्य

दुबई, 23 सितंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप-2018 के सुपर-4 मुकाबले में रविवार को भारत के सामने जीत के लिए 238 रनों का लक्ष्य रखा है।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 237 रन का स्कोर बनाया।

टीम के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक ने सर्वाधिक 78 रन बनाए। मलिक के अलावा कप्तान सरफराज अहमद ने 44, फखर जमान ने 31 और आसिफ अली ने 30 रन का योगदान दिया।

भारत की ओर से युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए।

एशिया कप : पाकिस्तान ने भारत के सामने रखा 238 का लक्ष्य Reviewed by on . दुबई, 23 सितंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप-2018 के सुपर-4 मुकाबले में रविवार को भारत के सामने जीत के लिए दुबई, 23 सितंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप-2018 के सुपर-4 मुकाबले में रविवार को भारत के सामने जीत के लिए Rating:
scroll to top