चेन्नई, 18 अगस्त (आईएएनएस)। भारत की सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बोर्ड ने गुरुवार को तीन सहयोगी बैंक और भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) के अधिग्रहण के लिए स्वैप रेशियो को मंजूरी दे दी। हालांकि इस अधिग्रहण के लिए अभी कई सारी मंजूरियों की जरूरत है।
यह सूचना भारतीय शेयर बाजारों में ट्रेडिंग समय खत्म होने के बाद सामने आई।
एसबीआई ने पहले पांच बैंकों के अधिग्रहण की घोषणा की थी, जिसमें स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ ट्रावनकोर और भारतीय महिला बैंक, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद और स्टेट बैंक ऑफ पटियाला का नाम था। लेकिन फिलहाल स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद और स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के अधिग्रहण की जानकारी नहीं दी गई है।
स्वैप रेशियो के तहत एसबीआई भारतीय महिला बैंक के 1 अरब शेयर के बदले 4.42 करोड़ शेयर देगा। वहीं एसबीआई स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर और स्टेट बैंक ऑफ मैसूर के 10 शेयर के बदले अपने 22 शेयर देगा। स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर को 10 शेयर के बदले 28 शेयर मिलेंगे।
सरकार ने जून के मध्य में 6 बैंकों के देश के सबसे बड़े बैंक में विलय की सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। इस विलय को एसबीआई की चेयरपर्सन अरुधंती भट्टाचार्य ने सभी के लिए अच्छा बताया है।