ऑकलैंड, 23 मार्च (आईएएनएस)। आकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ बराबरी का जोर दिखाया है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक इस मैदान पर सात मुकाबले में हुई हैं, जिनमें से तीन-तीन में दोनों ने जीते हैं।
एक मुकाबला बराबरी पूरा नहीं हो सका था। अब देखना यह है कि कौन सी टीम मंगलवार को यहां होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले को जीतकर यहां का संतुलन अपने पक्ष में करती है और साथ ही विश्व कप फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचती है।
दक्षिण अफ्रीका की बात की जाए तो इस टीम ने यहां आठवां मैच भी खेला है। ग्रुप स्तर पर उसे पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर सात मार्च को 29 रनों से हार मिली थी।
जाहिर है, दक्षिण अफ्रीका उस हार से सबके लेकर पहली बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचना चाहेगा और न्यूजीलैंड घरेलू हालात का फायदा उठाकर उसे दोयम साबित करना चाहेगा।
पहली बार दोनों टीमें इस मैदान पर 1992 में भिड़ीं थीं, जिसमें न्यूजीलैंड सात विकेट से जीता था। इसके सात साल बाद दोनों टीमों ने एक बार फिर इस मैदान पर एक दूसरे का रुख किया।
इस बार पहले मैच में न्यूजीलैंड सात विकेट से जीता और फिर दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने उसे 143 रनों से पीट दिया।
इसके बाद 2004 में दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर लगातार तीन मैच हुए। पहले में दक्षिण अफ्रीका पांच विकेट से जीता। दूसरा रद्द हो गया और तीसरे में न्यूजीलैंड ने दो रन से जीत हासिल की।
अंतिम बार दोनों टीमें 2012 में एक दूसरे के सामने हुई थीं। इस बार दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट से जीत हासिल की।