स्थानीय शेरिफ ने बुधवार को बताया कि नेब्रास्का प्रांत निवासी लैन ग्रेव्स (2) का क्षत-विक्षत शव अपराह्न् करीब 1.45 बजे देखा गया और उसे करीब 3.30 बजे बरामद कर लिया गया। लैन पर घड़ियाल ने उस वक्त हमला किया था, जब वह डिज्नी के ग्रैंड फ्लोरिडियन रिसॉर्ट के करीब एक कृत्रिम झील के तट पर छिछले पानी में पैर डाल रहा था। घड़ियाल उसे जबड़े में दबोच झील में ले गया था।
शेरिफ ने कहा कि बच्चे का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत है और उसे पोस्टमार्टम के लिए देश के मेडिकल परीक्षक विभाग भेजा गया है।
मंगलवार रात बच्चे पर घड़ियाल के हमले की खबर मिलते ही नौ बजे के कुछ देर बाद ही उसकी तलाश शुरू कर दी गई थी। बदहवास पिता ने बच्चे को घड़ियाल के चंगुल से छुड़ाने की भरसक कोशिश की, लेकिन नाकामी हाथ लगी।
लैन का परिवार छुट्टियां मनाने डिज्नी वर्ल्ड आया था, जो दुनिया के सबसे लोकप्रिय थीम पार्क में से एक है।