लॉस एंजेलिस, 13 फरवरी (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय पॉप स्टार लेडी गागा यहां 22 फरवरी को 87वें अकादमी पुरस्कार समारोह (ऑस्कर अवॉर्ड्स) में कार्यक्रम पेश करेंगी।
वेबसाइट ‘इडब्ल्यू डॉट कॉम’ के अनुसार, समारोह के आयोजक क्रेग जेडेन और नील मेरॉन सहित गागा ने भी गुरुवार को ट्विटर पर यह जानकारी साझा की।
गागा ने ट्विटर पर लिखा, “इस साल ऑस्कर में लाइव प्रस्तुति दे रही हूं।”
जेडेन ने लिखा कि गागा एक खास प्रस्तुति में शामिल होंगी।
गागा के अलावा इस साल ऑस्कर समारोह में जैक ब्लैक, एन्ना केंड्रिक और जेनिफर हडसन भी कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं।
निर्माताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा, “लेडी गागा ऐसी कलाकार हैं, जिनकी संगीत क्रांति लगातार आगे बढ़ रही है। हमें गर्व है कि वह पहली बार ऑस्कर में प्रस्तुति देंगी।”
गागा ने इससे पहले महीने की शुरुआत में 57वें एनुअल ग्रैमी अवॉर्ड्स में भी प्रस्तुति दी थी।