Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ऑस्ट्रेलिया में रोजगारों का सृजन करेगी भारतीय कंपनी

ऑस्ट्रेलिया में रोजगारों का सृजन करेगी भारतीय कंपनी

सिडनी, 10 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के ग्वोबल विंड पावर लिमिटेड ने ऑस्ट्रेलिया के हेलियोस्टैट के साथ हाथ मिलाया है, जिससे दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में रोजगार के सैकड़ों मौके पैदा होंगे।

समाचार चैनल एबीसी न्यूज की एक रपट के मुताबिक, हेलियोस्टैट साउथ ऑस्ट्रेलिया सौर ऊर्जा उत्पादों का निर्माण करेगी। इसके लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है।

हेलियोस्टैट के कार्यकारी अध्यक्ष डेरिन स्पिंक्स के हवाले से कहा गया कि परियोजना चार साल से अधिक समय की होगी, जिसमें प्रारंभिक दौर में स्थानीय तौर पर रोजगार के 150 मौके पैदा होंगे, जो बढ़कर एक हजार तक पहुंच जाएंगे।

उन्होंने कहा कि श्रम संबंधित अधिकांश कार्य भारत में ही होगा, लेकिन प्रबंधक व इंजीनियर कार्यो का संचालन एडिलेड से करेंगे।

स्पिंक्स ने कहा, “आपको स्मरण होगा कि भारत ने मेक-इन-इंडिया अभियान चलाया है, यह सुनिश्चित करने के लिए कि भारत में भी रोजगार के मौके पैदा हों।”

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया बेरोजगारी की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। इस परियोजना से न सिर्फ रोजगार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि एक नए उद्योग के निर्माण में भी मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, “हमें एक नए उद्योग के निर्माण की जरूरत है। और लोग यही सवाल करते हैं कि वह नया उद्योग क्या हो? और हमें विश्वास है कि सौर ऊर्जा उद्योग इसमें बड़ी भूमिका निभाएगा।”

ऑस्ट्रेलिया में रोजगारों का सृजन करेगी भारतीय कंपनी Reviewed by on . सिडनी, 10 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के ग्वोबल विंड पावर लिमिटेड ने ऑस्ट्रेलिया के हेलियोस्टैट के साथ हाथ मिलाया है, जिससे दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में रोजगार के सैकड़ों म सिडनी, 10 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के ग्वोबल विंड पावर लिमिटेड ने ऑस्ट्रेलिया के हेलियोस्टैट के साथ हाथ मिलाया है, जिससे दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में रोजगार के सैकड़ों म Rating:
scroll to top