Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » ओडिशा ने वेदांता, ओपीजीसी को नोटिस जारी किया

ओडिशा ने वेदांता, ओपीजीसी को नोटिस जारी किया

भुवनेश्वर, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। ओडिशा ने वेदांता व ओडिशा पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन (ओपीजीसी) को थर्मल पावर प्लांट से उत्पन्न फ्लाई ऐश के इस्तेमाल में नाकाम होने को लेकर नोटिस जारी किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नोटिस का 10 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है। बोर्ड ने पिछले साल व साल 2015 में उत्पन्न फ्लाई ऐश के 100 फीसदी इस्तेमाल में नाकामी की वजह पूछी है।

एसपीसीबी द्वारा दोनों कंपनियों को जारी एक पत्र के मुताबिक, “फ्लाई ऐश के इस्तेमाल को लेकर बोर्ड के पास उपलब्ध सूचना के आधार पर अप्रैल से अगस्त 2015 के दौरान उत्पन्न फ्लाई ऐश का आपने 100 फीसदी इस्तेमाल नहीं किया।”

पत्र के अनुसार, “साल 2014-15 के दौरान भी आप फ्लाई ऐश का 100 फीसदी इस्तेमाल करने में नाकाम रहे।”

पत्र में पूछा गया है कि इस उल्लंघन के लिए क्यों न संचालन की मंजूरी रद्द कर दी जाए और उचित कार्रवाई की जाए।

अधिकारी के मुताबिक, झारसुगुडा जिले में वेदांता लिमिटेड 2,400 मेगावाट बिजली संयंत्र का संचालन कर रही है।

वहीं, झारसुगुडा जिले के बनहरपाली में ओपीजीसी का इब थर्मल पावर स्टेशन 420 मेगावाट के बिजली संयंत्र का संचालन कर रहा है।

एसपीसीबी ने सभी जिला अधिकारियों से कहा है कि वे संबंधित जिलों में निर्माण कार्यो में फ्लाई ऐश से बनी ईंटों का इस्तेमाल सुनिश्चित करें।

शहर के योजना अधिकारियों से कहा गया है कि वे फ्लाई ऐश ईंटों के इस्तेमाल के साथ निर्माण की योजना को मंजूरी दें।

ओडिशा ने वेदांता, ओपीजीसी को नोटिस जारी किया Reviewed by on . भुवनेश्वर, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। ओडिशा ने वेदांता व ओडिशा पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन (ओपीजीसी) को थर्मल पावर प्लांट से उत्पन्न फ्लाई ऐश के इस्तेमाल में नाकाम होने क भुवनेश्वर, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। ओडिशा ने वेदांता व ओडिशा पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन (ओपीजीसी) को थर्मल पावर प्लांट से उत्पन्न फ्लाई ऐश के इस्तेमाल में नाकाम होने क Rating:
scroll to top