वियना, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन, ओपेक के बेंचमार्क संकेतक कच्चे तेल के बास्केट की कीमत बुधवार को बढ़कर 76.02 डॉलर रही। ओपेक सचिवालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, ओपेक ने कहा है कि मंगलवार की तुलना में उसके बास्केट में 0.82 डॉलर की वृद्धि हुई है।
वायदा बाजार में कच्चे तेल की नवंबर में होनेवाली सुपुदर्गी की कीमत बुधवार को 79.55 डॉलर प्रति बैरल (एक बैरल में 159 लीटर) रही, जोकि पिछले सत्र की तुलना में 0.44 फीसदी अधिक है।