वाशिंगटन, 13 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को एक नए वीडियो में एक सेल्फी स्टिक के जरिए अपनी महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना बेचते दिखाया गया है। इस वीडियो को गुरुवार देर शाम जारी किए जाने के सिर्फ आठ घंटे के भीतर इंटरनेट पर इसे 1.5 करोड़ से अधिक दर्शक मिले हैं।
अमेरिकी विज्ञान पत्रिका एडविक के मुताबिक, दो मिनट लंबे इस वीडियो का निर्माण बजफीड मोशन पिक्चर्स समूह ने किया है। वीडियो युवा अमेरिकियों को ओबामाकेयर के लिए पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित करने हेतु बनाया गया है।
ओबामा की स्वास्थ्य बीमा योजना को आम तौर पर ओबामाकेयर के नाम से जाना जाता है और इसके लिए पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है।
‘चीजें जो सब करते हैं, लेकिन कहते नहीं हैं’ शीर्षक वाले वीडियो में ओबामा को ओवल कार्यालय के बाहर खड़े दिखाया गया है। इसमें वे एक सोने से मढ़े हुए लेकिन थोड़े गंदे सीसे में अपनी अलग-अलग मुखाकृति देखने की कोशिश करते हैं।
वीडियो में दिखाया गया है कि वह एक साक्षात्कारकर्ता का इंतजार कर रहे हैं। वह ऊब रहे हैं और अजीब हरकतें करते हैं।
वह जीभ बाहर निकालते हैं। अजीब मुखाकृतियां बनाते हैं और फिर चश्मा पहनते हैं। फिर वह सेल्फी स्टिक का प्रयोग करते हैं और एक बास्केटबॉल खिलाड़ी की नकल करते हैं।
अपनी एक पुस्तिका में वह मिशेल ओबामा की तस्वीर बनाते हैं और उसके नाम के ऊपर छोटा-सा हृदय बनाते हैं।
वीडियो में बाद में वह एक बड़े आकार की कुकी को दूध से भरे एक गिलास में डालने की कोशिश करते हैं, लेकिन कामयाब नहीं होते हैं। फिर वह ‘धन्यवाद, ओबामा’ बुदबुदाते हैं।