वाशिगटन, 26 सितंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेता लियोनाडरे डिकैप्रियो व्हाइट हाउस में अगले सप्ताह जलवायु परिवर्तन से निपटने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।
वेबसाइट हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, ‘साउथ बाई साउथ : अ व्हाइट हाउस फेस्टिवल आफ आइडियाज,आर्ट एंड एक्शन’ के पहले कार्यक्रम में ओबामा और डिकैप्रियो, जलवायु वैज्ञानिक डॉ. कैथरिन हाएहो से बातचीत करेंगे, जिसमें भावी पीढ़ियों को ध्यान में रखते हुए धरती की सुरक्षा के महत्व पर चर्चा की जाएगी।
उसके बाद डिकैप्रियो की जलवायु पर बने नए वृतचित्र ‘बिफोर द फ्लड’ का साउथ लॉन में उपस्थित लोगों के बीच प्रदर्शन किया जाएगा। व्हाइट हाउस के लान में दिखाई जाने वाली यह पहली फिल्म होगी।
इस कार्यक्रम की घोषणा सितंबर में की गई थी। व्हाइट हाउस वेबसाइट पर इसका सजीव प्रसारण किया जाएगा।