पटना, 15 सितंबर (आईएएनएस)। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद और पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह आमने-सामने आ गए हैं।
रघुवंश जहां ओवैसी को महागठबंधन में शामिल होने का न्योता देने की बात कह रहे हैं, वहीं लालू ने मंगलवार को इशारों ही इशारों में ओवैसी को धार्मिक भावना भड़काने वाले कट्टरपंथी नेता बताते हुए महागठबंधन में शामिल करने से इनकार कर दिया है।
बेबाक बयानों के लिए चर्चित पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश ने कहा कि अगर ओवैसी से उनकी मुलाकात होती है तो वह उन्हें सुझाव देंगे कि वोट के बिखराव को रोकने के लिए वह महागठबंधन में आ जाएं, वरना इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिल जाएगा।
इधर, लालू ने मंगलवार को इशारों ही इशारों में ओवैसी पर निशाना साधते हुए सोशल साइट फेसबुक पर लिखा, “किसी भी धर्म के कट्टरपंथी नेता के लिए हमारे न्यायप्रिय, धर्मनिरपेक्ष, विकास के प्रति दृढ़ संकल्पित एवं प्रगतिशील विचारों वाले महागठबंधन में कोई जगह नहीं है।”
उल्लेखनीय है कि ओवैसी की पार्टी ने बिहार के सीमांचल क्षेत्रों के मुस्लिम बहुल जिलों में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। चर्चा है कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि ओवैसी बिहार में आएं, ताकि वोटों का धर्म के आधार पर ध्रुवीकरण आसान हो जाए और इसका फायदा राजग को मिले।