नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी बहुराष्ट्रीय क्लोदिंग एंड एसेसरीज ब्रांड ‘गैप’ ने शनिवार को यहां एक मॉल में अपना पहला स्टोर शुरू कर भारतीय बाजार में कदम रख दिया। स्टोर का उद्घाटन बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत ने किया।
कंगना ने दक्षिणी दिल्ली के ‘सिलेक्ट सिटी वॉक’ मॉल में जबर्दस्त भीड़ की मौजूदगी में स्टोर का उद्घाटन किया। यह स्टोर पुरुषों, महिलाओं, बच्चों के लिए गैप समर 2015 संग्रह लेकर हाजिर है। गैप, अरविंद लाइफस्टाइल ब्रांड्स लिमिटेड के साथ साझेदारी कर बाजार में आया।
ब्रांड के प्रवक्ता ने सुपरस्टार शाहरुख खान को ‘कुछ कुछ होता है’ (1998) फिल्म के जरिए गैप ब्रांड को भारत में लोकप्रिय बनाने का श्रेय दिया।
गैप बिजनेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओलिवर काये ने ब्रांड को भारत में लाने की वजह के बारे में आईएएनएस को बताया, “मेरे ख्याल से हमारे परिधान भारत के गर्मी के मौसम के लिहाज से सबसे बढ़िया हैं। इसमें लिनेन का अहसास है। यह पहनने में बहुत आरामदायक है।”
गैप स्टोर के लांच पर कंगना गर्मी के लिहाज से एक आरामदायक एवं सादगीपूर्ण परिधान पहने नजर आईं।