नोम पेन्ह, 23 मार्च (आईएएनएस)। कंबोडिया के बावेट शहर में सोमवार को एक नाइटक्लब में आग लगने से पांच लोगों की जलकर मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हादसा स्टार नाइटक्लब में हुआ। आग कराओके (बिजली के तारों वाले कक्ष) रूम में हुई गड़बड़ी की वजह से लगी।
मृतकों में चार पुरुष और एक महिला शामिल है।