मुंबई, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेत्री तमन्ना भाटिया खुद को कंगना रानौत की बहुत बड़ी प्रशंसक मानती हैं और उनका कहना है कि फिल्म ‘क्वीन’ की अभिनेत्री कई महिलाओं की प्रेरणा बन चुकी हैं।
तमन्ना ने कहा, “मैं कंगना की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। सभी जानते हैं कि वह वह एक कुशल अभिनेत्री हैं। एक महिला के तौर पर उन्होंने खुद पर बहुत काम किया और कई महिलाओं की प्रेरणा बन गई। फैशन के मामले में भी वह जिस तरह खुद को पेश करती हैं, वह अद्भुत है।”
हाल में फिल्म ‘तूतक तूतक तूतिया’ के शीर्षक गीत को जारी करने के दौरान कंगना ने कहा था कि वह तमन्ना की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं।
तमन्ना ने बताया कि फिल्म तीन भाषाओं में बनी है, इसलिए फिल्म के एक दृश्य की शूटिंग तीन बार करनी पड़ी, जो बेहद चुनौतीपूर्ण था।
फिल्म में शाहरुख खान द्वारा वॉयसओवर किए जाने के बारे में उन्होंने कहा कि सोनू सूद की सज्जनता और दोस्ताना रवैये से उनके दोस्त फिल्म में मेहमान भूमिका करने के लिए तैयार हो गए।
फिल्म में शाहरुख, फराह खान, एमंी जैक्सन और एशा गुप्ता जैसे कलाकार संक्षिप्त भूमिकाओं में हैं।
तीन भाषाओं में बनी विजय निर्देशित ‘तूतक तूतक तूतिया’ सोनू सूद की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म है। यह सात अक्टूबर को रिलीज होगी।