दोहा, 24 फरवरी (आईएएनएस)। भारत की महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी स्विट्जरलैंड की जोड़ीदारी मार्टिना हिंगिस ने महिला युगल मुकाबले में अपनी लगातार 41वीं जीत दर्ज कर कतर ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
शीर्ष वरीय सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने चीन की गैरवरीय जोड़ी यी-फैन जू और सैसै झेंग को मंगलवार रात हुए मुकाबले में 6-4, 4-6, 10-4 से मात दी। दोनों जोड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।
सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने इस साल एक भी मैच नहीं गंवाया है। यह जोड़ी इससे पहले सिडनी, ब्रिस्बेन, सैंट पीटर्सबर्ग और आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।
सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने पहला सेट अपने नाम कर अच्छी शुरुआत की, लेकिन दूसरे सेट में उन्हें हार मिली।
इसके बाद सानिया-हिंगिस ने अपने अनुभव का बखूबी इस्तेमाल किया और तीसर सेट में रोचक मुकाबले में जीत हासिल कर जीत दर्ज की।