ओटावा, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। कनाडा के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो हाल ही में यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो में भांगड़ा की धुनों पर थिरकते नजर आए।
हफिंगटन पोस्ट कनाडा की खबर के मुताबिक, मंगलवार को अपलोड की गई वीडियो में लिबरल पार्टी के नेता देशी सफेद कुर्ता-पायजामा पहने हुए हड़िप्पा धुन पर थिरक रहे हैं। यह गीत 2009 की बॉलीवुड फिल्म ‘दिल बोले हड़िप्पा’ से लिया गया है।
सत्तारूढ़ पार्टी के प्रवक्ता के अनुसार, फुटेज 2009 में मॉन्ट्रियल के भारत-कनाडा एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ली गई।
ओंटारियो में पिछले सप्ताह, ब्रैम्पटन के कंजर्वेटिव अभियान कार्यक्रम के दौरान हार्पर की पत्नी लौरीन ब्रैम्पटन भांगड़ा करती नजर आई थीं।