नोएडा, 24 फरवरी (आईएएनएस)। ‘बेबी डॉल’, ‘मैं लवली हो गई यार’ और ‘चिट्टियां कलाइयां’ जैसे गानों की बदौलत पहचान बनाने वाली गायिका कनिका कपूर कहती हैं कि वह इस साल शास्त्रीय गीत ज्यादा गाएंगी।
कनिका ने आईएएनएस को बताया, “मैं जल्द शास्त्रीय संगीत को वापस लाऊंगी। लोगों को इस साल मुझसे शास्त्रीय गाने ज्यादा सुनने को मिलेंगे। मेरा यूट्यूब चैनल आ रहा है, जो मेरे बनाए कुछ शास्त्रीय गीतों की झलक दिखाएगा।”
कनिका (33) यहां अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डीजे एलेसो के एकल गीत ‘हीरोज’ (वी कुड बी) की संगीत वीडियो के भारतीय संस्करण की शूटिंग करने पहुंची थीं। उन्होंने कहा कि संगीत से संबंधित चलन श्रोता शुरू करते हैं।
कनिका को हाल में अपने एकल गीत ‘छिल गए नैना’ व ‘देसी लुक’ पर लोगों से सकारात्मक प्रतिकिया मिली। वह जल्द ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 में अंतर्राष्ट्रीय गीत ‘हीरोज’ (वी कुड बी) के हिंदी संस्करण के जरिए भारतीय क्रिकेट टीम का मनोबल बढ़ाती नजर आएंगी।