नई दिल्ली, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत सरकार का कपड़ा मंत्रालय सूरत में 9 और 10 अप्रैल को दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। कार्यशाला में राज्यों के सकारात्मक व सफल मध्यस्थता के बाद कामयाब टेक्सटाइल पार्क के स्पेशल पर्पज व्हीकल्स (एसपीवी) और राज्य सरकार के प्रतिनिधि अपने अनुभव साझा करेंगे।
प्रतिभागी एसआईटीपी की सफलता के महत्वपूर्ण कारकों, जैसे पार्को के वित्तपोषण, राज्य सरकार का सहयोग, तकनीकी उन्नयन और कौशल विकास पहल के संबंध में भी चर्चा करेंगे। इस कार्यशाला के प्रतिभागियों को सूरत के स्थानीय उद्योगपतियों से बातचीत करने और कामयाब टेक्सटाइल पार्को का दौरा करने का मौका भी मिलेगा।
यह कार्यशाला स्कीम फॉर इंटीग्रेटिड टेक्सटाइल पार्क (एसआईटीपी) के अंतर्गत मंजूर टेक्सटाइल पार्क पर आयोजित की जाएगी।
कार्यशाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘मेक इन इंडिया’ के क्रम में आयोजित की जाएगी। एसआईटीपी कपड़ा मंत्रालय की प्रमुख योजनाओं में से एक है। इस कार्यशाला का उद्देश्य एसआईटीपी को निम्न कदमों से और प्रभावी बनाना है।
* एसआईटीपी के कार्यान्वयन की विशेषताओं की पहचान करना और उसे साझा करना।
* सुधार के लिए क्षेत्रों की पहचान करना और ऐसे सुधारों को योजना के कार्यान्वयन और उसका खाका तैयार करने के लिए कार्यनीति पर चर्चा।
* कपड़ा पारिस्थितिकी तंत्र को अपने राज्यों में बढ़ावा देने को लेकर इस योजना के लाभ समझने के लिए राज्यों को अवसर देना।