अहमदाबाद, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश ने सोमवार को अपनी शक्ति का परिचय देते हुए कबड्डी विश्व कप के अपने चौथे ग्रुप मैच में आस्ट्रेलिया को 72 अंकों के भारी भरकम अंतर से हरा दिया।
यह विश्व कप के इस संस्करण में किसी भी टीम की जीत का सबसे बड़ा अंतर है।
इस बड़ी जीत के बावजूद बांग्लादेश के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे नहीं खुले हैं क्योंकि बीते तीन मैचों में से दो मैच गंवाकर यह टीम अपना काम पहले ही खराब कर चुकी है। ग्रुप-ए से भारत और दक्षिण कोरिया का सेमीफाइनल में पहुंचना तय है।
दूसरी ओर, आस्ट्रेलिया को पांच मैचो में चार हार मिली जबकि एक मैच में वह जीत हासिल करने में सफल रहा है।
बांग्लादेश ने इस मैच में अपनी पूरी शक्ति का प्रदर्शन किया और कुल 80 अंक जुटाए जबकि आस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ आठ अंक जुटा सकी। बांग्लादेश ने इस विश्व कप में अब तक किसी भी टीम से अधिक अंक अपने नाम किए।
इससे पहले एक मैच में सर्वाधिक अंक जुटाने का रिकार्ड पोलैंड के नाम था, जिसने अमेरिका के खिलाफ ग्रुप-ए मैच में 75 अंक जुटाए थे। भारत, अर्जेटीना के खिलाफ एक अंक के अंतर से इस रिकार्ड की बराबरी करने से चूक गया था।
इस बड़ी जीत वाले मैच में बांग्लादेश के हीरो रहे कप्तान अरुदुजमान मुंशी। मुंशी ने कुल 17 अंक अपने खाते में डाले। साबुज मिया को 10 अंक मिले। बांग्लादेश ने पूरे मैच के दौरान सात बार आस्ट्रेलिया को ऑल आउट किया।
आस्ट्रेलिया ने चार अतिरिक्त अंक हासिल किए जबकि तीन अंक टैकल से और एक अंक रेड से पाया। मध्यांतर तक बांग्लादेश ने 35-2 से बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद उसने दूसरे हाफ में 45 अंक और बटोरे जबकि आस्ट्रेलिया सिर्फ छह अंक बटोर सका।
बांग्लादेश से पहले इस विश्व कप में सबसे बड़ी जीत के अंतर का रिकार्ड भारत के नाम था। भारत ने अर्जेटीना को 54 अंकों के अंतर से हराया था।