Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » कराची में बस पर हमला, 41 मरे

कराची में बस पर हमला, 41 मरे

इस्लामाबाद, 13 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के कराची शहर में बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने एक बस पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिसमें बस में सवार 41 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल बताए गए हैं।

समाचारपत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट की रपट के मुताबिक, यह हमला शहर के सफूरा चौक इलाके के करीब हुआ।

एक अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में 16 महिलाएं भी शामिल हैं।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि मोटरसाइकिल पर आए आठ अज्ञात हमलावरों ने बस पर गोलियां बरसाईं।

वीडियो फुटेज में बस पर गोलियों के निशान नहीं दिख रहे हैं, इस वजह से माना जा रहा है कि हमलावरों ने बस में घुसकर गोलियां चलाई होंगी।

एक बचाव अधिकारी ने बताया कि जिस समय हमला हुआ, उस समय बस में 50 से 60 लोग सवार थे। हमलावर मौके से भाग निकलने में सफल रहे।

अस्पताल अधिकारी ने कहा कि हमले में घायल हुए कुछ यात्रियों की हालत नाजुक है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

कराची में बस पर हमला, 41 मरे Reviewed by on . इस्लामाबाद, 13 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के कराची शहर में बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने एक बस पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिसमें बस में सवार 41 लोगों की मौत हो गई इस्लामाबाद, 13 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के कराची शहर में बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने एक बस पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिसमें बस में सवार 41 लोगों की मौत हो गई Rating:
scroll to top