Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » कलाकार कोमोडिटी बन चुके हैं : सनी

कलाकार कोमोडिटी बन चुके हैं : सनी

मुंबई, 11 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता-फिल्मकार सनी देओल ने कहा कि वह इस बात को लेकर परेशान हैं कि हिंदी सिनेमा में जो लोग पहले कलाकार थे, वे अब कोमोडिटी बन चुके हैं।

मुंबई, 11 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता-फिल्मकार सनी देओल ने कहा कि वह इस बात को लेकर परेशान हैं कि हिंदी सिनेमा में जो लोग पहले कलाकार थे, वे अब कोमोडिटी बन चुके हैं।

सनी ने यहां जूम पर प्रसारित होने वाले शो ‘यार मेरा सुपरस्टार’ में कहा, “देश और फिल्मोद्योग बदल रहा है, लेकिन मेरी मान्यता और मेरे विचार नहीं बदले हैं। मैं हमेशा यही सोचता हूं कि अभिनय मूल रूप से एक कला है, जहां आप प्रस्तुति देते हैं। आप कोई विषय लेते हैं और सिनेमा मूल रूप से समाज का एक आईना है।”

उन्होंने कहा, “लेकिन समय के साथ चीजें बदल गई हैं। मैं इससे सचमुच परेशान हूं कि जो लोग पहले कलाकार थे वे अब कोमोडिटी बन चुके हैं।”

सनी द्वारा निर्देशित ‘घायल वन्स अगैन’ फिल्म घायल का सीक्वल है। यह मुंबई पुलिस के एक अधिकारी के जीवन की सच्ची घटना पर आधारित है।

फिल्म में सोहा अली खान भी प्रमुख भूमिका में हैं। यह पांच फरवरी को रिलीज होगी।

सनी 1990 के दशक में ‘घायल’, ‘घातक’ और ‘डर’ जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं।

कलाकार कोमोडिटी बन चुके हैं : सनी Reviewed by on . मुंबई, 11 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता-फिल्मकार सनी देओल ने कहा कि वह इस बात को लेकर परेशान हैं कि हिंदी सिनेमा में जो लोग पहले कलाकार थे, वे अब कोमोडिटी बन चुके है मुंबई, 11 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता-फिल्मकार सनी देओल ने कहा कि वह इस बात को लेकर परेशान हैं कि हिंदी सिनेमा में जो लोग पहले कलाकार थे, वे अब कोमोडिटी बन चुके है Rating:
scroll to top