Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया

कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया

इस्लामाबाद, 11 जुलाई (आईएएनएस)। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद जम्मू एवं कश्मीर में हिंसा और मौतों को लेकर पाकिस्तान ने अपनी ‘गंभीर चिंता’ का इजहार करने के लिए सोमवार को भारतीय उच्चायुक्त गौतम बांबवाले को तलब किया।

इस्लामाबाद, 11 जुलाई (आईएएनएस)। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद जम्मू एवं कश्मीर में हिंसा और मौतों को लेकर पाकिस्तान ने अपनी ‘गंभीर चिंता’ का इजहार करने के लिए सोमवार को भारतीय उच्चायुक्त गौतम बांबवाले को तलब किया।

पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने भारतीय उच्चायुक्त को सोमवार की शाम तलब किया और वानी एवं अन्य नागरिकों के मारे जाने पर पाकिस्तान की चिंता से अवगत कराया।

विदेश कार्यालय के एक बयान में न्यायेतर हत्याओं के खिलाफ शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे निर्दोष नागरिकों के खिलाफ अत्यधिक बल प्रयोग निंदनीय बताया गया है और जीवन के अधिकार, अभिव्यक्ति एवं राय व्यक्त करने की आजादी के अधिकार, शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन करने के अधिकार, शांतिपूर्ण ढंग से एक जगह एकत्र होने के अधिकार एवं अन्य बुनियादी अधिकारों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन करार दियार गया है।

चौधरी ने जोर देकर कहा है कि इस तरह का नृशंस बल प्रयोग किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है।

उन्होंने इस तरह की हत्याओं के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ ईमानदार एवं पारदर्शी जांच की मांग की है।

कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया Reviewed by on . इस्लामाबाद, 11 जुलाई (आईएएनएस)। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद जम्मू एवं कश्मीर में हिंसा और मौतों को लेकर पाकिस्तान ने इस्लामाबाद, 11 जुलाई (आईएएनएस)। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद जम्मू एवं कश्मीर में हिंसा और मौतों को लेकर पाकिस्तान ने Rating:
scroll to top