Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » कश्मीर में अलगाववादियों के बंद से जनजीवन प्रभावित

कश्मीर में अलगाववादियों के बंद से जनजीवन प्रभावित

श्रीनगर, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। उधमपुर में पिछले दिनों एक ट्रक पर हुए पेट्रोल बम हमले में बुरी तरह घायल युवक की मौत के विरोध में अलगाववादियों की ओर से सोमवार को आहूत बंद के कारण कश्मीर घाटी में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।

हमले में बुरी तरह घायल युवक जाहिद रसूल भट्ट की रविवार को मौत हो गई। घटना के विरोध में सोमवार को अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक, मुहम्मद यासीन मलिक और अन्य अलगाववादी नेताओं ने सोमवार को पूरी कश्मीर घाटी में बंद बुलाया।

उल्लेखनीय है कि उपद्रवियों ने नौ अक्टूबर को उधमपुर में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर कश्मीर घाटी की ओर जा रहे एक ट्रक पर पेट्रोल बम से हमला किया था। इस हमले में जाहिद रसूल भट्ट और शौकत अहमद डार गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा था। उपचार के दौरान ही जाहिद ने रविवार को दम तोड़ दिया।

राज्य के अधिकारियों ने सोमवार को मीरवाइज उमर फारूक को छोड़कर सैयद अली गिलानी, मुहम्मद यासीन मलिक, शब्बीर अहमद शाह, जावेद मीर, मुहम्मद नायीन खान सहित अन्य वरिष्ठ अलगाववादी नेताओं को नजरबंद रखा। मीरवाइज इस वक्त दिल्ली में हैं।

श्रीनगर में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “श्रीनगर शहर के कुछ हिस्सों में एहतियातन प्रतिबंध लगाए गए हैं। इन इलाकों में खंयार, नौहट्टा, रैनावाड़ी, एम.आर. गंज, सफा कादल, मैसुमा पुलिस थाने के अंतगर्त आने वाले इलाके शामिल हैं। अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम, सोपोर और बारामूला शहर में भी प्रतिबंध लगाया गया है।”

कश्मीर घाटी में श्रीनगर, अधिकांश बड़े शहरों और नगरों में सभी दुकानें, शैक्षणिक संस्थान, सार्वजनिक परिवहन और अन्य काम-धंधे बंद रहे।

अनंतनाग जिले में गुजरने वाले वाहनों पर पथराव किया गया, जिससे जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर दूसरे दिन यानी सोमवार को भी यातायात स्थगित है।

कश्मीर में अलगाववादियों के बंद से जनजीवन प्रभावित Reviewed by on . श्रीनगर, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। उधमपुर में पिछले दिनों एक ट्रक पर हुए पेट्रोल बम हमले में बुरी तरह घायल युवक की मौत के विरोध में अलगाववादियों की ओर से सोमवार को श्रीनगर, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। उधमपुर में पिछले दिनों एक ट्रक पर हुए पेट्रोल बम हमले में बुरी तरह घायल युवक की मौत के विरोध में अलगाववादियों की ओर से सोमवार को Rating:
scroll to top