श्रीनगर, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। श्रीनगर के बाहरी इलाके में सोमवार को नकाबपोश युवकों ने दो वाहनों को आग लगा दी।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमलावरों ने दो टाटा सूमो टैक्सियों से यात्रियों को परिमपोरा इलाके में जबर्दस्ती उतार दिया। इसके बाद उन्होंने वाहनों में आग लगा दी।