श्रीनगर, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में शनिवार को प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने यहां से 18 किलोमीटर दूर श्रीनगर-गुलमर्ग मार्ग पर बडगाम के नरबल गांव में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों पर पथराव किया।
प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर उतरकर कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की।
लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने के बाद भी जब प्रदर्शनकारी भीड़ पर काबू नहीं पाया जा सका, तब सुरक्षा बलों ने गोलीबारी का सहारा लिया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि सुहैल अहमद नाम के किशोर को गोली लगी, उसे श्रीनगर के झेलम वैली हॉस्पीटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सुहैल की मौत के बाद से नरबल सहित आसपास के क्षेत्रों में तनाव बढ़ गया है।
लोक सेवा एवं अर्धसैनिक बलों के वरिष्ठ अधिकारी आनन फानन में कानून एवं व्यवस्था को नियंत्रण में करने के लिए घटनास्थल पर पहंचे।
नरबल में यह प्रदर्शन अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी के कश्मीर घाटी बंद के आह्वान के मद्देनजर किया जा रहा था।
गिलानी ने अलगवादी नेता मसरत आलम की गिरफ्तारी के विरोध में बंद का आह्वान किया था।