काबुल, 17 मई (आईएएनएस)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को हवाईअड्डे के पास हुए एक आत्मघाती कार बम विस्फोट में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक प्रत्यक्षदर्शी सैयद जफर ने बताया, “विस्फोट की घटना रविवार सुबह काबुल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के सैन्य विभाग के पास हावा शिनासी रोड पर 9.06 बजे हुई।”
जफर ने बताया कि हमले का निशाना एक विदेशी सैन्य काफिला था, जो उस समय मार्ग से गुजर रहा था।
उन्होंने कहा कि एक विदेशी सैनिक और दो राहगीर इस विस्फोट में मारे गए।
एक सुरक्षा सूत्र ने सिन्हुआ को बताया, “विस्फोट में लोग मारे गए हैं। लेकिन हम मृतकों के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते।”
घटनास्थल से धुंए का गुबार उठता देख एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियों को वहां भेजा गया।
विस्फोट में कई दुकानों, मकानों और वाहनों को भी क्षति पहुंची।
सेना ने विस्फोट वाली जगह पर और विस्फोट की आशंका से पूरे क्षेत्र की घेरेबंदी कर दी है, ताकि लोग वहां इकट्ठा न होने पाएं।