लॉस एंजेलिस, 11 अगस्त (आईएएनएस)। रिएलिटी टीवी स्टार केटलीन जेनर ने वादा किया कि वह किन्नर महिलाओं को नर्स का प्रशिक्षण लेने में वित्तीय मदद देंगी।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, केट सेन फ्रांसिसको में एक मानवाधिकार अभियान के तहत ब्लोसम ब्राउन नाम की किन्नर महिला से मिलीं और जाना कि किस तरह उसे भेदभाव का शिकार होना पड़ा और उसे प्रशिक्षण में दाखिला देने से मना कर दिया गया।
ब्लोसम ने केटलीन को बताया, “मुझे यह बात आज भी परेशान करती है, जब मैं उन छात्रों को देखती हूं, जिन्होंने प्रशिक्षण पूरा किया और डिग्री ली। मुझे यह मौका सिर्फ इसलिए खोना पड़ा क्योंकि मैं एक किन्नर हूं।”
केटलीन ने बाद में अपने रिएलिटी शो ‘आई एम केट’ में इस बात का जिक्र किया और अपना उदाहरण पेश करते हुए कहा कि वह ऐसे लोगों की मदद करना चाहती हैं।
केटलीन ने कुछ समय पहले ही अपना लिंग परिवर्तन कराया है, इससे पहले उनकी पहचान ब्रूस जेनर नाम के पुरुष के रूप में थी। उन्होंने कहा, “ओह, मुझे जो बातें जानने को मिल रही हैं, उनसे हैरान हूं। दुनिया में लोगों के लिए कितना संघर्ष है।”