मुंबई, 18 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्म-निर्देशक आर.बाल्की की आगामी फिल्म ‘की एंड का’ में अतिथि भूमिका निभा रहे मेगास्टार स्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि फिल्म का ट्रेलर बेहतरीन, मजेदार और प्रगतिशील है।
मुंबई, 18 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्म-निर्देशक आर.बाल्की की आगामी फिल्म ‘की एंड का’ में अतिथि भूमिका निभा रहे मेगास्टार स्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि फिल्म का ट्रेलर बेहतरीन, मजेदार और प्रगतिशील है।
फिल्म ‘की एंड का’ में करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर प्रमुख भूमिका में हैं यह दोनों की शादीशुदा जिंदगी पर आधारित है, इसमें दिखाया गया है कि दोनों को किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
अमिताभ ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, “बाल्की की फिल्म में ‘की एंड का’ का ट्रेलर। इसमें करीना और अर्जुन बेहतरीन मजेदार और प्रगतिशील हैं।”
वहीं अर्जुन ने ‘की एंड का’ की सराहना के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों को सही करार दिया और अमिताभ के प्यार का शुक्रिया अदा किया।
फिल्म में अर्जुन हाउस हसबैंड की भूमिका में हैं, जबकि करीना महत्वाकांक्षी और करियर उन्मुख महिला के किरदार में हैं।
फिल्म ‘की एंड का’ 1 अप्रैल को रिलीज होगी। यह बाल्की की पहली फिल्म है जिसमें ‘पीकू’ के अभिनेता मुख्य भूमिका में नही हैं।
इससे पहले उन्होंने उनके साथ ‘चीनी कम’, ‘पा’ और ‘शमिताभ’ जैसी फिल्मों में काम किया है।