Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 40 फीसदी पद रिक्त

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 40 फीसदी पद रिक्त

लखनऊ, 1 मई (आईएएनएस/आईपीएन)। भारत के विश्वगुरु बनने का ख्वाब कहीं ख्वाब ही बनकर न रह जाए, क्योंकि उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाने के लिए गुरुजी ही नहीं हैं। अकेले केंद्रीय विश्वविद्यालयों में ही तकरीबन 40 फीसद शिक्षकों के पद रिक्त हैं।

लखनऊ, 1 मई (आईएएनएस/आईपीएन)। भारत के विश्वगुरु बनने का ख्वाब कहीं ख्वाब ही बनकर न रह जाए, क्योंकि उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाने के लिए गुरुजी ही नहीं हैं। अकेले केंद्रीय विश्वविद्यालयों में ही तकरीबन 40 फीसद शिक्षकों के पद रिक्त हैं।

देश में कुल 39 विश्वविद्यालयों में 16,339 शिक्षकों के पद हैं। इनमें से 6,107 पद खाली चल रहे हैं। सूचना का अधिकार (आरटीआई) के जरिए इसका खुलासा हुआ है।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में ही 368 और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में 708 शिक्षकों के पद रिक्त हैं।

आरटीआई कार्यकर्ता भूपेश कुमार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की जनसूचना अधिकारी सुषमा राठौर ने बताया कि देश के 39 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में जनवरी 2015 तक प्रोफेसर के 1273, एसोसिएट प्रोफेसर के 2193 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 2641 पद रिक्त हैं।

वर्गवार आंकड़ा देखें तो सामान्य जाति के रिक्त पद 3089, पिछड़ा वर्ग के 1041, अनुसूचित जाति के 1135, अनुसूचित जाति के 610 और पीडब्ल्यूडी के 232 पद रिक्त हैं।

ऐसा हाल तब है, जबकि हम दुनिया के शीर्ष उच्च शिक्षण संस्थानों में स्थान बनाने के लिए जोर-आजमाइश कर रहे हैं। ऐसे में बड़ा सवाल है कि बगैर शिक्षक अच्छे छात्र कहां से निकलेंगे।

विश्वविद्यालयों की ताजा स्थिति :

विश्वविद्यालय कुल पद तैनाती रिक्त पद

एएमयू 1517 1144 368

बीएचयू 1932 1224 708

हैदराबाद 556 413 117

दिल्ली विवि 1706 806 900

जेएनयू 909 544 365

इलाहाबाद विवि 852 337 515

पांडिचेरी विवि 489 373 116

हिमाचल विवि 188 67 121

झारखंड विवि 169 96 71

जामिया इस्लामिया 829 687 140

केंद्रीय विवि (बिहार) 153 64 89

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 40 फीसदी पद रिक्त Reviewed by on . लखनऊ, 1 मई (आईएएनएस/आईपीएन)। भारत के विश्वगुरु बनने का ख्वाब कहीं ख्वाब ही बनकर न रह जाए, क्योंकि उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाने के लिए गुरुजी ही नहीं हैं। अक लखनऊ, 1 मई (आईएएनएस/आईपीएन)। भारत के विश्वगुरु बनने का ख्वाब कहीं ख्वाब ही बनकर न रह जाए, क्योंकि उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाने के लिए गुरुजी ही नहीं हैं। अक Rating:
scroll to top